A picture of a UK doctor and nurse getting married in a hospital is becoming viral on the Internet. Both of them decided to get married during the Corona period itself. For this, they chose the venue instead of any major venue. The wedding ceremony took place in the same hospital where both work.
ब्रिटेन के एक डॉक्टर और नर्स की अस्पताल में शादी की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. दोनों ने अपनी शादी कोरोना काल में ही करने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने किसी बड़े समारोह स्थल के बजाए कार्य स्थल को चुना. शादी समारोह उसी अस्पताल में संपन्न हुआ जहां दोनों काम करते हैं.
#Viralnews #Doctornursemarriage #Coronavirus